न्यूटीमा के खिलाफ अतुल प्रधान आमरण अनशन पर  बैठे,आप व भाकियू भी उतरी मैदान में
Uncategorized दिल्ली-एनसीआर मेरठ

न्यूटीमा के खिलाफ अतुल प्रधान आमरण अनशन पर बैठे,आप व भाकियू भी उतरी मैदान में

202 Views

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान द्वारा दवाओं व नर्सिंग होम में इलाज के नाम पर अनाप शनाप बिल बनाने के विरोध में उठाए गये झंडे के नीचे आम आदमी पार्टी के साथ आज भारतीय किसान यूनियन भी आ गई है। जिलाधिकारी आफिस के बाहर सपा विधायक ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके साथ धरने में पार्टी के साथ ही आप व भाकियू कार्यकर्ता भी शामिल हो गये हैं। यह धरना न्यूटीमा हॅास्पिटल की तरफ से सपा विधायक समेत तीमारदारों आदि के खिलाफ दर्ज कराए गये मुकदमे के खिलाफ शुरू किया गया है। आईएमए व चिकित्सक जहां एक ओर हैं वहीं जनमानस से जुड़े इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी व भाकियू का मैदान में आना यह संकेत देने के लिये काफी है कि यह विवाद अभी खत्म नहीं होने जा रहा है। इसके लिये न्यूटीमा विवाद ने सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा करने के लिये विपक्ष को एक मजबूत आधार दे दिया है। आईएमए ने भले ही दवा व इलाज के नाम पर अनाप शनाप बिल बनाये जाने से इनकार किया हो लेकिन जनमानस इसे लेकर जिस परेशानी से जूझ रहा है और जो आम धारणा बन गई है, वह निश्चित रूप से एक बड़ा मुद्दा हो गया है।

क्षेत्र के एक मरीज के मामले में न्यूटीमा अस्पताल पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ने अनाप शनाप बिल बनाने व दवाइया हास्पिटल के भीतर से ही खरीदने के लिये दबाव बनाने का मुद्दा उठाया था। इस पर न्यूटीमा हॅास्पिटल की तरफ से सपा विधायक अतुल प्रधान, बच्चे के पिता जितेंद्र,चाचा व दादा समेत 30-40 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रिपोर्ट में विधायक पर गाली गलौच व स्टाफ की पिटाई करने की धमकी व तमाम चिकित्सकों को गालियां देने का आरोप लगाया गया है। सपा विधायक की इस घेराबंदी के क्रम में बीते दिवस चिकित्सकों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा कि वह किसी हास्पिटल अथवा चिकित्सक का बचाव नहीं कर रहे हैं लेकिन नेतागिरी चमकाने के लिये नर्सिंग होम में बिल कम कराना व हंगामा करने का वह विरोध कर रहे हैं। यदि ऐसे ही हालात रहे तो मरीजों का इलाज संभव नहीं होगा।

वहीं, न्यूटीमा हास्पिटल के निदेशक डा.शालीन शर्मा ने आगे बढ़ते हुए विधायक अतुल प्रधान यह चुनौती दे डाली कि भविष्य में यदि अतुल प्रधान किसी मरीज का बिल कम करने की सिफारिश करें तो छोड़ी गई रकम का आधार हिस्सा विधायक स्वयं जबकि बाकी न्यूटीमा हास्पिटल वहन करने के लिये तैयार है। उधर, इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं।

बीते दिवस विधायक अतुल प्रधान ने कहा था कि डॉक्टर भगवान का रूप है लेकिन कुछ चिकित्सकों ने इस पेशे को कलंकित कर दिया है। विधायक ने यह आरोप भी लगाया कि अनाप शनाप बिल बनाने वाले न्यूटीमा हास्पिटल ने अवैध रूप से बेसमेंट बना दिया गया है।

(विस्तार से देखिये 👇)

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

meerut #uppolice, upnews #breakingnews #cmyogi #akhileshyadav #upgoverment #bjp #bsp #samajwadiparty #newsupdate, firstbyte.tv, #firstbyte, #firstbytetv. hindinews, #meerutnews, #tranding news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *