देश-विदेश मेरठ

नई सडक स्थित फूल मार्केट जल कर राख ।

Spread the love
106 Views
  • गर्मी बढ़ने से आग लगने की घटनाएँ भी बढ़ीं  
  • शॉट सर्किट की घटनाओं में भी इजाफा
  • गर्मी में लोड बढ़ने से बढ़ रही हैं घटनायें
  • इन दिनों रखना चाहिये शॉट सर्किट न होने देने का ख्याल
  • संस्थान बंद करने से पहले मुख्य स्वीच बंद कर देना चाहिये

आज तड़के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित अक्षय पैलेस के पास फ्लावर मार्केट में बने खोखो में भयंकर आग लग गई , जिसके चलते वहा अफरा तफरी मच गई । आग की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया , आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है , यह आग आज यानि बुधवार सुबह 4 बजे लगी थी , दुकान वालों ने बताया कि दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है ।।

https://youtu.be/3daUz_D4Kws

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *