दाल मंडी में जीएसटी का छापा, भारी विरोध, बाजार बंद
मेरठ सदर बाजार में आज जीएसटी की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जीएसटी टीम द्वारा कन्हैया लाल व कस्तूरी लाल नामक फर्म पर मारे गये छापे का विरोध करते हुए दाल मंडी बंद कर दी गई। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता व व्यापारी नेता विनीत शारदा की जीएसटी अफसरों से तीखी नोकझोक भी हुई। भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम से संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी चोर नहीं है जो इस तरह भारी फोर्स लेकर विभाग पहुंचा है। जहां तक बात ईमानदारी की है तो यहीं साबित कर देंगे कि विभाग कितना ईमानदारी से काम कर रहा है। मौके पर मौजूद जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर आरके त्रिपाठी ने बताया कि यह जीसीटी का छापा नहीं, बल्कि सर्वे है। शिकायत मिली थी कि यहां जीसीटी का भुगतान किये बिना माल बेचा जा रहा है। ज्वाइंट कमिश्नर का यह भी कहना था कि रेकार्ड के मिलान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। विभाग के चले जाने के बाद दाल मंडी बाजार को खोल दिया गया।