डायबटीज मरीजों के लिए अच्छी खबर, फ्रिज के बिना भी सुरक्षित रहेगी ये इंसुलिन, सफर में आएगी बेहद काम ।।
खास खबर राष्ट्रीय

डायबटीज मरीजों के लिए अच्छी खबर, फ्रिज के बिना भी सुरक्षित रहेगी ये इंसुलिन, सफर में आएगी बेहद काम ।।

111 Views
  • जब तक चाहे रख सकते हैं फ्रिज के बाहर 
  • 65 डिग्री तक के तापमान पर भी सुरक्षित रहेगी
डायबटीज के ऐसे मरीज जो इंसुलिन लेते हैं उनको आम तौर पर इसे सुरक्षित रखने के लिए फ़्रीज की जरुरत होती ही. इसके चलते लंबे सफर में इसको साथ लेकर चलना आसान नहीं होता है. हालांकि अब इंसुलिन लगाने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. वैज्ञानिकों की टीम ने एक ऐसी ‘thermostable’  इंसुलिन का निर्माण किया है जिसे फ्रिज में रखने की जरुरत नहीं होगी । इस रिसर्च को कोलकाता स्थित बोस इंस्टिट्यूट और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (IICB) के दो वैज्ञानिकों ने हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी (IICT) के दो वैज्ञानिकों के साथ मिलकर तैयार किया है. बोस इंस्टिट्यूट के शुभरांगसु चटर्जी के साथ IICB के वैज्ञानिक पार्थ चक्रवती के अलावा IICT के बी जगदीश और जे रेड्डी ने इस रिसर्च को तैयार किया है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइंस जर्नल iScience में भी इस रिसर्च की बहुत ज्यादा तारीफ की गई है । बोस इंस्टिट्यूट के फैकल्टी मेंबर शुभरांगसु चटर्जी के मुताबिक, “आप जब तक चाहें इस इंसुलिन को फ्रिज से बाहर रख सकते हैं. दुनिया भर के डायबटीज के मरीजों के लिए इसके बाद इंसुलिन को अपने साथ ले कर चलना आसान हो जाएगा.” साथ ही उन्होंने बताया, “फिलहाल हमनें इसका नाम ‘इंसुलॉक’ रखा है. हम जल्द ही इसका नाम आचार्य जगदीश चंद्र बोस के नाम पर रखने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी (DST) में अपील कारने जा रहे हैं.”। फिलहाल जो इंसुलिन बाजार में उपलब्ध हैं उन्हें कम से कम 4 डिग्री के तापमान पर रखना होता है. वहीं ये  नई इंसुलिन 65 डिग्री तक के तापमान पर भी सुरक्षित रहेगी. चार साल लंबी  इस रिसर्च को DST और CSIR ने मिलकर फंड किया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *