गौकशी पर अंकुश नहीं, जाम लगाने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
BREAKING मेरठ

गौकशी पर अंकुश नहीं, जाम लगाने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Spread the love
122 Views
  • मुंडाली व भावनपुर में गौकशी पर अंकुश नहीं
  • गौकशी की अक्सर यहां होती रहती हैं घटनाएं
  • सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी जता चुके नाराजगी
  • मंगलवार को अवशेष रख ग्रामीणों ने लगाया था जाम
  • एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मुंडाली थाना प्रभारी सुभाष सिंह को निलंबित किया

मेरठ के मुंडाली व भावनपुर थाना क्षेत्र में गौकशी की घटनाओं पर भले ही पुलिस अंकुश न लगा पाई हो लेकिन इसके विरोध में जाम लगाने वालों को जरूर पुलिस ने गंभीर धाराओं में जकड़ लिया है। गौवंश के अवशेष मिलने पर मंगलवार को मेरठ गढ़ मार्ग पर इन लोगों ने जाम लगाया था। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है। सभी पर गंभीर धाराएं लगायी गयी हैं। इस मामले में एसओ मुंडाली सुभाष सिंह निलंबित कर दिए गए हैं। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, मेरठ के दो थाना क्षेत्र मुंडाली व भावनपुर में गौकशी की घटनाएं हमेशा होती रहती हैं। सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी इस समस्या को कई मर्तबा उठा चुके हैं। बावजूद इसके इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाया है। मंगलवार को अवशेष सड़क पर रखकर लोगों ने जाम लगा दिया था। आज इन सब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। दीपक त्यागी, दीपक प्रताप, विकास उर्फ सनी, प्रशांत को नामजद किया गया है जबकि 60 अज्ञात दर्शाये गये हैं। सभी पर पुलिस ने धारा 188, 186, 341 और 7 क्रिमनल एक्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इन धाराओं में बाहर से बाहर जमानत नहीं है।

एसपी देहात केशव कुमार ने यह जानकारी दी 👇

एसपी देहात केशव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *