गजब : सिर्फ 15 सेकेंड में दो बार हैक कर दिया Apple iPhone 13 Pro
खास खबर देश-विदेश

गजब : सिर्फ 15 सेकेंड में दो बार हैक कर दिया Apple iPhone 13 Pro

127 Views

चीनी हैकर्स ने Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 13 Pro को महज 15 सेकेंड में हैक कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। एप्पल का दावा रहा है कि उसके फोन को कोई आसानी से हैक नहीं कर सकता है लेकिन चीनी हैकर्स ने सिर्फ पंद्रह सैकेंड में एक नहीं बल्कि दो बार 13 प्रो को हैक कर दिखाया।

दरअसल, चीनी सरकार हर साल चेंगदू में तियानफू कप आयोजित करती है। इसमें बड़े-बड़े हैकर्स अपना हैकिंग का हुनर दिखाते हैं। हाल ही में ये कॉम्पिटीशन हुआ जहां कुनलुन लैब टीम, जिसके सीईओ Qihoo 360 के पहले रहे सीटीओ हैं, उन्होंने Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 13 Pro को महज 15 सेकेंड में हैक करके दिखा दिया। हैकर्स ने iOS 15.0.2 पर चलने वाले नए iPhone 13 Pro को एक नहीं बल्कि दो बार हैक किया। उन्होंने दावा किया कि इस जबरदस्त हैकिंग के पीछे उन्होंने लंबे समय से तैयारी की थी। उनके हैकिंग के इस हुनर को देखकर लोगों दंग रह गए. हालांकि इसका पता नहीं चल पाया आईफोन 13 प्रो को कैसे हैक किया।

बता दें कि सिर्फ कुनलुन लैब टीम ही नहीं है जिसने आईफोन 13 प्रो को हैक किया है। टीम पंगु भी ऐपल आईफोन्स और आईपैड्स को हैक करने में माहिर रही है। इस प्रतियोगिता में भी टीम ने iOS 15 पर रन होने वाले iPhone 13 Pro को रिमोटली जेलब्रेक किया और करीब 300,000 डॉलर (2,25,16,905 रुपये) रिवॉर्ड का क्लेम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *