फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चे रूही और यश आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं । फोटोज में करण अपनी मां हीरू जौहर और दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. करण और रूही-यश ने पर्पल कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की हुई है । करण ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मेरे जीवन की किरण को हैप्पी बर्थडे. मेरी जिंदगी पूरी बदल चुकी हैं, बेस्ट के लिए और मेरे लिए दुनिया को देने के लिए भरपूर प्यार के साथ इसमें आ रहे हैं! कभी मत बदलना। बड़े हो जाओ लेकिन कभी मत बदलो । करण ने आगे अपनी मां को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा-और मेरी मां को शुक्रिया, जो हमेशा हमारे परिवार की ताकत हैं. और यश और रूही के लिए मां समान हैं! आपको हमेशा प्यार करता हूं मां । करण जौहर के पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके रूही और यश को बर्थडे विश कर रहे हैं. सुजैन खान, विक्रांत मेसी और आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने यश-रूही को बर्थडे विश किया । रूही और यश की बर्थडे पार्टी में शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम और नेहा धूपिया- अंगद बेदी के बच्चे शामिल हुए थे । बता दें यश और रूही की बर्थडे पार्टी करण जौहर ने 3 फरवरी को ही होस्ट की थी. जिसमें बच्चों ने ढेर सारी मस्ती की थी ।।