दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच रेजीडेंट चिकित्सकों की हड़ताल

Spread the love
124 Views

देश में ओमिक्रोन व कोरोना के केसों में इजाफा होता जा रहा है। अब तक कुल 145 केस ओमिक्रोन के सामने आ चुके हैं। तो दूसरी तरफ डॉक्टर बार-बार हड़ताल पर जा रहे हैं। डॉक्टरों की चिंताएं सरकार को समझनी चाहिएं लेकिन अब वक्त ओमिक्रोन के खिलाफ युद्ध की तैयारी का गया है।

नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग में देरी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की ओर से संचालित तीन अस्पतालों के डॉक्टरों ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन आपात सेवा सहित सभी सेवाओं का बहिष्कार किया, जिसकी वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ।रेजीडेंट डॉक्टरों ने 6 दिसंबर को भी हड़ताल की थी लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि नीट पीजी काउंसलिंग का पूरा मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिसकी सुनवाई 6 जनवरी को होनी है। ओमिक्रोन के बढ़ते केसों ने तीसरी लहर का डर बढ़ा दिया है और ऐसे में डॉक्टरों की ये हड़ताल और डरा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *