इन कुख्यात बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी, डीजीपी मुकुल गोयल मेरठ पहुंचे
मेरठ। उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया बनने के बाद मुकुल गोयल आज पहली बार यूपी के दौरे पर निकले हैं। सुबह करीब दस बजे वह मेरठ पहुंच गये। यहां उन्होंने वेस्ट के आठ जिलों के कप्तानों से समीक्षा बैठक की। उन्होंने वेस्टर्न यूपी के आपराधिक ग्राफ की समीक्षा की। माना जा रहा है कि डीजीपी आज वेस्ट यूपी में बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक्शन प्लान अधिकारियों के साथ साझा करेंगे ।
(विस्तार से यहां देखें https://www.youtube.com/watch?v=LcvxN3jr8hg&t=8s )
डीजीपी के दौरे को लेकर जिले के पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में नजर आए ।एडीजी और आईजी भी बैठक में शामिल हुए । वहीं वेस्टर्न यूपी के बड़े बदमाश बदन सिंह बद्दो ,सुशील मूंछ, योगेश भदौडा,उधम सिंह समेत कई बड़े अपराधियों और उनकी जरायम की दुनिया से कमाई गई संपत्ति यों के बारे में बैठक में चर्चा होगी।