अमृतसर में दांत दर्द का बहाना कर महिला डॉक्टर से लिया अपॉइंटमेंट, ज्वैलरी और लाखों का कैश लूटकर फरार ।।
अमृतसर के सिविल लाइन थाना इलाके में लारेंस रोड पर स्थित शास्त्री नगर में महिला डॉक्टर को बंधक बनाकर चार लुटेरों ने घर में रखे लाखों रुपये और सोने के गहने लूटे और फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । घटना बुधवार की देर रात की है जब महिला डॉक्टर अपने परिवार के साथ घर में आराम कर रही थी. वारदात के बारे में पता चलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । मौके पर मौजूद विधायक सुनील दत्ती ने बताया कि बुधवार की रात डॉक्टर शिवांगी अरोड़ा घर में अपनी सास, बच्चों और अटेंडेंट के साथ थीं. इस दौरान दो एक्टिवा पर सवार चार युवकों ने उनकी कोठी का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलने पर आरोपितों ने अटेंडेंट को बताया कि एक युवक के दांत में काफी दर्द है और वह डॉक्टर को दिखाकर दवा लेना चाहते हैं । इस पर आरोपी को कोठी के अंदर बुला लिया गया. देखते ही देखते ही चारों लुटेरों ने पिस्टल निकाल कर सारे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया.पता चला है कि लुटेरे घर में रखे सोने के गहने, लाखों रुपये नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए ।।
9 Comments
купить аккаунт профиль с подписчиками
перепродажа аккаунтов магазин аккаунтов
маркетплейс аккаунтов продажа аккаунтов соцсетей
аккаунт для рекламы https://ploshadka-prodazha-akkauntov.ru/
купить аккаунт с прокачкой аккаунт для рекламы
магазин аккаунтов платформа для покупки аккаунтов
маркетплейс аккаунтов соцсетей биржа аккаунтов
Account Sale Sell Pre-made Account
Account Store Buy Pre-made Account