मेरठ

अमित अग्रवाल को जाटव व मुस्लिम समाज ने भी दिया समर्थन, भव्य स्वागत

Spread the love
108 Views

जाटव समाज ने दिया भाजपा के अमित अग्रवाल को समर्थन:
भाजपा मेरठ कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल के समर्थन में अनुसूचित मोर्चा द्वारा मुल्तान नगर के करौली गांव में जाटव समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने भाग लिया। अमित अग्रवाल का माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। समाज के सभी लोगों ने भाजपा को वोट देने का वादा किया। इस अवसर पर चरण सिंह लिसाड़ी, मोहनलाल, रवि कांत बेनीवाल, रवि, सतीश जाटव,करमचंद पासी, उत्तम कुमार, ललित कुमार, कृष्ण कुमार,मोनू,शिवा, जॉनी, बलराम, विनोद उपाध्याय, अमित तोमर, प्रकाश उपाध्याय, व भारी संख्या मे जाटव समाज के लोग उपस्थित रहे।

मुस्लिम समाज ने भाजपा के अमित अग्रवाल के लिए की बैठक भाजपा:
कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को समर्थन देने के लिए मुस्लिम समाज द्वारा एक सभा का आयोजन मुल्तान नगर मंडल के मुरलीपुरा गुलाब गांव में किया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा अमित अग्रवाल का माला पहनाकर स्वागत किया गया व भाजपा को वोट देने का वादा किया। अमित अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार जाति मजहब से ऊपर उठकर सबके लिए काम कर रही है। इस अवसर पर तौफीक खान भूरे, हाजी अनीस, एडवोकेट महबूब, मुस्तकीम, ताज मोहम्मद, खलील, हसून,मेहताब ,आसिफ,, सलीम, तौसीफ, नसीम, जुल्फिकार सहित भारी संख्या में मुस्लिम समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

अमित अग्रवाल ने कसेरुखेड़ा बाजारों में किया जनसंपर्क:
भाजपा मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने चुनावी भ्रमण के दौरान आज कसेरूखेड़ा बाजार में स्थानीय व्यापारियों से संपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की। जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर व माला पहनाकर अमित अग्रवाल का स्वागत किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान का वादा किया। इस दौरान राज कुमार सोनकर, पार्षद विजय सोनकर,सुनील वाधवा, अंकित सिंघल, हितेश रस्तोगी, मनोज, विकास, अभिलाष सिसोदिया, विकास वशिष्ठ आदि रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *