एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो भी अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा करने का निर्णय लिया है। रविवार को कंपनी ने ऐलान किया कि एक दिसम्बर से उनके प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 21 फीसदी तक की वृद्धि हो जायेगी। जियो ने यह फैसला उस वक्त लिया है जब चारों तरफ महंगाई चरम पर पहुंच गयी है और आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
कंपनी के मुताबिक जियो का 555 रुपये वाला प्लान अब महंगा होकर 666 रुपये का हो जाएगा। 599 रुपये वाला प्लान अगले महीने से 719 रुपये का होगा। हां, वैलिडिटी पहले की तरह ही इन दोनों प्लान में 84 दिनों की ही रहेगी। 1 दिसंबर 2021 से जियो का 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये का हो जाएगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 29 दिनों की वैलिडिटी और हर महीने 3 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाता है। इसके अलावा यूज़र्स को इसमें अनलिमिटेड वोयस कॉल के साथ साथ 50 एसएमएस भी मिलते हैं। वहीं 129 वाले प्लान की कीमत 155 रुपये हो जाएगी। 149 वाले प्लान की कीमत 179 रुपये, 199 वाले प्लान की कीमत 239 रुपये, 249 वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान की कीमत 479 रुपये हो जाएगी।
कंपनी ने जियोफोन प्लान, अनलिमिटेड प्लान्स और डाटा एड ऑन की कीमतें बढ़ाई हैं। कीमतें 19.6 फीसदी से लेकर 21.3 फीसदी तक बढ़ाई गई है। भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने पिछले हफ्ते अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।