फर्जी आईडी बनाकर अनामिका जैन के नाम से मैसेज करने वाला युवक गिरफ्तार
राष्ट्रीय स्तर की कवियत्री अनामिका अंबर जैन की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने के मामले में पुलिस ने खरखौदा के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अनामिका जैन का कहना है कि फर्जी आईडी से उनके तमाम परिचितों को आपत्तिजनक मैसेज कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इस आशय की शिकायत अनामिका ने इसी साल 19 जुलाई को मेरठ सदर थाने में दर्ज कराई थी। गिरफ्तार युवक का नाम मयूर बंसल है और वह वार्ड नंबर दसर , पैठ वाला खरखौदा का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक का कहना है कि वह यह सिर्फ टाइम पास के लिये कर रहा था।
युवक की गिरफ्तारी के बाद रेलवे रोड थाने में आज अनामिका जैन व उनके पति सौरभ सुमन ने मीडिया से वार्ता की। अनामिका ने बताया कि उनके नाम से एक फेक आइडी बनाई गई थी। इससे उनसे जुड़ी अन्य महिलाओं को मैसेंजर पर चैट व अश्लील मैसेज भेजे गये। इस बारे में जब परिचितों के शिकायत करने पर छानबीन की गई तो पाया गया कि किसी ने फर्जी आईडी बनाकर इस कृत्य को अंजाम दिया है।
कवि सौरभ सुमन ने युवक के नंबर पर बात की और उसकी उम्र व भविष्य देखते हुए समझाने की कोशिश की लेकिन युवक मानने को तैयार न था। हाल ही में उसने यहां तक कह दिया कि उनसे जो हो सकता है, वे कर लें। अब खरखौदा के इस युवक मयूर बंसल को गिरफ्तार किया गया है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/
@anamikamber