दबंगों ने घर गिराया तो गृह स्वामी को आया अटैक, परिजनों ने शव डीएम आफिस में रखा
- बाड़म गांव में दबंगों ने किया दिया गरीब का घर
- आहत गृह स्वामी की हार्ट अटैक से मौत-आरोप
- बिना पूर्व सूचना कैसे गिरा दिया गया घर-परिजन
- शव को लेकर अब वे कहां जायें ? परिजन
- डीएम आफिस में शव रख किया प्रदर्शन
- डीएम आफिस में शव रखने से मचा हड़कंच
शनिवार को मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय में उस वक्त अजीबो गरीब हालात पैदा हो गये जब बड़ी संख्या में लोग एक शव को लेकर वहां घुस आये। डीएम आफिस में उन्होंने शव के साथ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने सीधा सवाल किया कि बिना कोई पूर्व सूचना गांव के दबंगों ने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया, इससे आहत गृह स्वामी राहुल गिरी को हार्ट अटैक हुआ और उनका निधन हो गया। घर गिरा दिया गया है ऐसे में वे शव को कहां रखे। पीड़ित परिजनों का कहना है कि पिछले सात आठ पीढ़ियों से वे वहां रह रहे हैं। पास में ही शिव मंदिर है। गांव के दबंग लोग मंदिर को चौड़ा करना चाहते हैं, इसलिये उनका मकान जमीदोज कर दिया गया।
विस्तार से देखिये 👇
जहां यह घटना हुई है वह रोहटा क्षेत्र का गांव बाड़म है। डीएम आफिस में शव रख कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह प्रशासनिक अफसरों ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/