व्हाट्सएप में जल्द आएगा नया फीचर, अब इमोजी ही नहीं, स्टिकर से भी दे सकेंगे रिएक्शन
राष्ट्रीय

व्हाट्सएप में जल्द आएगा नया फीचर, अब इमोजी ही नहीं, स्टिकर से भी दे सकेंगे रिएक्शन

Spread the love
3 Views

नई दिल्ली मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर्स के चैटिंग अनुभव को और भी इंटरैक्टिव बनाने की दिशा में लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। दिसंबर 2024 में इमोजी रिएक्शन फीचर पेश करने के बाद अब व्हाट्सएप एक और दिलचस्प फीचर लाने की तैयारी में है। व्हाट्सएप अब ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स किसी मैसेज पर स्टिकर के जरिए भी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। अभी तक यूजर्स केवल इमोजी का उपयोग करके मैसेज पर रिएक्ट कर सकते थे, लेकिन नया फीचर चैटिंग को और ज्यादा मजेदार और पर्सनल बनाने वाला है। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन में चल रही है और जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। माना जा रहा है कि शुरुआत में यह अपडेट Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्टिकर रिएक्शन फीचर उन यूजर्स के लिए खास फायदेमंद साबित हो सकता है जो इमोजी की तुलना में स्टिकर से अपनी भावनाएं अधिक बेहतर तरीके से व्यक्त करना पसंद करते हैं। व्हाट्सएप के इस कदम से यह साफ है कि कंपनी यूजर्स की जरूरतों और ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म को लगातार बेहतर बनाने में जुटी है।

व्हाट्सएप ने दिसंबर 2024 में इमोजी रिएक्शन फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दे सकते हैं, लेकिन अब मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर एक और दिलचस्प फीचर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप अब ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स स्टिकर के जरिए भी मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे।

यह केवल मौजूदा फीचर का विस्तार नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को और भी अधिक मजेदार और अभिव्यक्तिपूर्ण बनाने की कोशिश है। गौरतलब है कि मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह फीचर पहले से मौजूद है, हालांकि अभी केवल iOS यूजर्स के लिए। वहीं व्हाट्सएप का नया स्टिकर रिएक्शन फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए आने वाला है, जैसा कि WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है।

नई अपडेट के बाद, यूजर्स किसी भी मैसेज या मीडिया पर स्टिकर के साथ रिएक्शन दे सकेंगे। इसके लिए यूजर्स व्हाट्सएप के स्टिकर कीबोर्ड से स्टिकर चुन सकेंगे, चाहे वह व्हाट्सएप के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किया गया हो या थर्ड पार्टी ऐप्स से इंपोर्ट किया गया हो। पहले से सेव किए गए स्टिकर भी इस फीचर में काम आएंगे। यह सुविधा खासतौर पर उन मौकों पर बेहद काम आएगी जहां साधारण इमोजी भावनाओं को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर पाते। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई ग्रुप में फनी वॉयस नोट या मीम भेजता है, तो एक मजेदार एनिमेटेड स्टिकर, जैसे कि जोर-जोर से हंसते हुए किसी कैरेक्टर का स्टिकर भेजकर बातचीत को और भी दिलचस्प बनाया जा सकता है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और भविष्य के व्हाट्सएप अपडेट के साथ रोलआउट होने की उम्मीद है।