वेस्ट एंड रोड स्कूलों की छुट्टी एक साथ नहीं होगी, छुट्टी अवधि में आमजन का गुजरना रहेगा प्रतिबंधित
मेरठ

वेस्ट एंड रोड स्कूलों की छुट्टी एक साथ नहीं होगी, छुट्टी अवधि में आमजन का गुजरना रहेगा प्रतिबंधित

Spread the love
111 Views
  • वेस्ट एंड रोड के स्कूलों की छुट्टी होगी अंतराल से
  • 15-15 मिनट का अंतराल रहेगा छुट्टी होने में
  • छुट्टी के वक्त आमजन के लिये यात्रायात रहेगा प्रतिबंधित
मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित स्कूलों की छुट्टी का समय लगभग एक होने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से गड़बड़ा जा रही है। इसके समाधान के लिये आज स्कूल प्रबंधकों व यातायात पुलिस अफसरों की एक बैठक हुई। बैठक में तय पाया गया कि दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिलसिलेवार पंद्रह पंद्रह मिनट के अंतराल पर स्कूलों की छुट्टी की जायेगी। इसके अलावा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि इस अवधि के दौरान वह इस मार्ग का प्रयोग न करें। केवल वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भूसा मंडी सदर क्षेत्र से वेस्ट एंड रोड की तरफ कोई भी यातायात व बालाजी मंदिर से वेस्ट एंड रोड की ओर केवल अभिभावकों या स्कूल के वाहन ही आ जा सकते हैं। किसी भी सामान्य यातायात के संचालन को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। अतः आम जनता से अनुरोध है कि स्कूलों की छुट्टी के समय इस मार्ग का प्रयोग ना करें। केवल वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *