

विदेश मंत्री ने लंदन के चैथम हाउस में कश्मीर की स्थिति के बारे में की बात
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस में कश्मीर की स्थिति और भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में खुलकर बात की। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना, कश्मीर में विकास व आर्थिक गतिविधि, सामाजिक न्याय की बहाली और साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर का केवल वह हिस्सा समस्याओं के पूर्ण समाधान से बचा हुआ है, जो भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के कब्जे में है, जिस पर पड़ोसी मुल्क ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उसकी वापसी से हर चीज का समाधान हो जाएगा।
कश्मीर के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘देखिए, कश्मीर में वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने का काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था। फिर कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना, यह दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, लोगों ने बड़ी संख्या में चुनाव प्रकिया में हिस्सा लिया और हर वर्ग ने मतदान किया, यह तीसरा कदम था। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं। कश्मीर का समाधान हो जाएगा।’
Spread the love 8 Views मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं
Spread the love 8 Viewsउत्तराखण्ड में विश्वस्तरीय फायर सर्विस प्रशिक्षण केन्द्र बनेगा भीमताल, द्वाराहाट, गौचर,
Spread the love 8 Viewsपाचन स्वास्थ्य को पूरे शरीर का केंद्र माना जाता है। स्वास्थ्य
Copyright © First Byte Tv 2025, fully owned by NUCLO NEWS WORLD PRIVATE LIMITED. All rights reserved.