विराट कोहली को संन्यास ले लेना चाहिए , T20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बोले शोएब अख्तर
खास खबर देश-विदेश स्पोर्ट्स

विराट कोहली को संन्यास ले लेना चाहिए , T20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बोले शोएब अख्तर

Spread the love
112 Views

….पाकिस्तान को हार मिलने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली को टी-20 इंटरनेशनल से संयास ले लेना चाहिए। बता दे शोएब अख्तर का यह बयान आया है जब विराट कोहली ने पाकिस्तान को करारी हार दी है। कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में 52 गेंदों में 82 रन की पारी खेली।

 

मेलबर्न में विराट कोहली ने एक मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली। इसे विराट कोहली की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक माना जा रहा है। शोएब अख्तर ने भी कहा कि विराट ने जो पारी खेली, वह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है, जिस तरह से खुद पर विश्वास कर आगे बढ़े वो कमाल का था। शोएब अख्तर ने इसी के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि मैं चाहता हूं कि विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लें, क्योंकि उन्हें अपनी सारी एनर्जी इस छोटे फॉर्मेट पर खर्च नहीं करनी चाहिए। जैसी पारी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली, उस जोश से वह वनडे में 3 सेंचुरी जड़ सकते हैं।

शोएब अख्तर बोले कि विराट कोहली पिछले तीन साल से मुश्किल में थे, उनकी कप्तानी छीन ली गई और काफी कुछ उन्हें कहा गया।लेकिन अब वह पूरी तरह से वापस आ गए हैं। अब हर किसी को यकीन हो गया है कि किंग वापस आ गया है।

बता दें कि मेलबर्न में 23 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया की 4 विकेट से जीत हुई। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की। भारत की ओर से विराट कोहली ने 53 बॉल में 82 रनों की पारी खेली और हारे हुए मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *