अब बदमाशों ने सुरंग खोद कर प्रिया ज्वैलर्स को बनाया निशाना

0
मेरठ गढ़ रोड स्थित प्रिया ज्वैलर्स को बनाया बदमाशों ने निशाना। First Byte.tv

मेरठ गढ़ रोड स्थित प्रिया ज्वैलर्स को बनाया बदमाशों ने निशाना। First Byte.tv

  • मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद
  • लगातार बना रहे है  ज्वैलरी शोरूम को निशाना
  • अब गढ़ रोड स्थित प्रिया ज्वैलर्स पर बोला धावा
  • सुरंग बनाकर दे रहे हैं वारदात को अंजाम
  • पुलिस बंगले से बाहर निकलकर करे काम- नवीन गुप्ता
  • संयुक्त व्यापार संघ ने दिया मौके पर धरना, नारेबाजी

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चले हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में वे लगातार ज्वैलरी शोरूम को निशाना बना रहे हैं। सभी वारदातों को नाले अथवा आसपास के क्षेत्र से शोरूम तक

सुरंग बनाकर अंजाम दिया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक विशेष गैंग इन घटनाओं में लिप्त है। आज प्रिया ज्वैलर्स की दुकान में सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया गया। सुबह दुकान खोलने पर इस वारदात का खुलासा हुआ। संयुक्त व्यापार  संघ के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लगातार हो रही घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि पुलिस को जमीन रूप से काम करना पड़ेगा, बंगले में सोने से अब काम नहीं चलेगा। वहीं पीड़ित दुकानदार ने कहा कि वह तमाम बीमारियों से घिरे हुए हैं, ऐसे ही हालात रहे तो उन्हें दुकान हमेशा के लिये बंद करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा। व्यापारियों ने एडीजी राजीव सब्बरवाल से भी मुलाकात कर घटनाओं पर नाराजगी जताई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद संयुक्त  व्यापार संघ के मंत्री व मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद व संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने यह जानकारी दी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: