होटल यू बी इन में छापा, देह व्यापार के आरोप में सात गिरफ्तार

वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी से सटे हुए यू बी इन होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने छापा मार कर कई जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पुलिस छापेमारी से वहां व आसपास के तमाम अन्य होटलों में अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने होटल संचालक व चार युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
HOTEL U.B.INN सी-536 सैक्टर -01 वेदव्यासपुरी बालाजी कॉम्पलैक्स के पीछे सुभारती यूनिवर्सिटी के विपरीत थाना टी0पी0नगर में प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गयी। बकौल पुलिस होटल में लडकियों व ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का कार्य किया जा रहा था। मौके पर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो पीडिता का रेस्क्यू किया गया। अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।