फल विक्रेता का शव लटका हुआ मिला, हत्या की आशंका

0

ब्रह्मपुरी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक फल विक्रेता का शव फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। शव के मुंह में कपड़ा भी ठूसा होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह हत्या है अथवा आत्महत्या।

मृतक का नाम सूरज सोनकर है। दरअसल, सूरज अपने परिवार के साथ भगवतपुरा में रहते थे। वह फल का ठेला लगाकर अपना परिवार पाल रहे थे। रोजाना की तरह वह गुरूवार की शाम घर चले गये थे। खाना खाने के बाद वह सोने के लिये अपने कमरे में चले गये थे । शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों को पचास वर्षीय सूरज का शव लटका हुआ मिला। सीसीटीवी फुटेज में वह अकेले ही वहां रात साढ़े तीन बजे टहलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद ही सूरज ने आत्महत्या कर ली।

उधर, परिजनों का कहना है कि सूरज के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। आत्महत्या करने वाले को मुंह में कपड़ा ठूंसने की क्या जरूरत है। इस आधार पर परिजन सूरज की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: