RG गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में 7 दिवसीय शिविर का रंगारंग समापन

आरजी डिग्री कालेज में एनएसएस शिविर का आयोजन
मेरठ के प्रसिद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय शिविर का आज शनिवार को समापन हो गया। है। इस मौक पर विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इससे पूर्व सातवें दिन का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी मनीषा सिंघल व प्रीति ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रार्थना समिति की छात्राओं ने प्रार्थना व लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। शिविर के शुरुआती और पहले सत्र में समय प्रबंधन के साथ परीक्षा पर सभी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस दौरान आयोजित देशभक्ति गीत कार्यक्रम में काजल ,पूजा , ज्योति, सिमरन, नेहा आदि छात्राओं ने प्रस्तुति दी । शिविर के दूसरे सत्र में कॉलेज लाइफ को दर्शाते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । इसमें आस्था, वैष्णवी ,स्वेता आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात छात्राओं डिंपल, निहारिका, मनीषा आदि छात्राओं ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। शिविर को सफल बनाने में अमित व हरिओम का सहयोग रहा।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/