मेरठ: हिंदू जागरण मंच ने ओवैसी का पुतला फूंका, वंदे मातरम का अपमान करने का आरोप
उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ: हिंदू जागरण मंच ने ओवैसी का पुतला फूंका, वंदे मातरम का अपमान करने का आरोप

May 27, 2023
15 Views
  • हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लिया उग्र रूप
  • AIMIM पार्षदों पर वंदे मातरम का अपमान करने का आरोप
  • आक्रोश्ति हिंदू जागरण मंच ने ओवैसी का पुतला फूंका
  • मेरठ कमिश्ररी पर औवेसी मुर्दाबाद के लगे नारे
  • शपथ ग्रहण के दौरान खड़े नहीं हुए थे एआईएमआईएम पार्षद

शुक्रवार महापौर व पार्षदों की शपथ ग्रहण के दौरान वंदे मातरम को लेकर हुए हंमामे के बाद आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया। उन्हाने मेरठ कमीश्नरी का घेराव करते हुए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष औवेसी का पुतला फूंका साथ ही जमकर औवेसी मुर्दाबाद के नारे लगाये। हिंदू जागरण मंच से अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वंदे मातरम के अपमान के दौेरान दोनो ओर से मारपिटाई की गई लेकिन पुलिस ने सिर्फ बीजेपी पर ही कार्रवाई की है। पुलिस AIMIM के कार्यकर्ताओं को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।

गौरतलब है कि कल महापौर व पार्षदों की शपथ ग्रहण के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया था जब वंदे मातरम गाने के लिये AIMIM के 5-6 पार्षद खड़े नहीं हुए थे। इस पर आक्रोशित बीजेपी की ओर से मारपिटाई शुरू करने का आरोप है फिर बाद में दोनों ओर से मारपिटाई की गई।

दरअसल, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम को लेकर दो बार बवाल हुआ था। पहला बवाल नगर निगम के क्लर्क वैभव के वंदे मातरम का गलत उच्चारण करने पर हुआ। जिसे सुन सांसद राजेंद्र अग्रवाल व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपाई गुस्से से भड़क उठे थे। उन्होने माइक छीनकर खुद ही कर्मचारी को फटकार लगाई व दोबारा वंदे मातरम करने का ऐलान किया। लेकिन जैसे ही दोबारा वंदे मातरम शुरू किया गया तो इस बार AIMIM पार्षद खड़े नही हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि  सरकारी कार्यक्रम को संघ का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। जिस पर बीजेपी पार्षद भड़के और AIMIM पार्षदों की पिटाई कर दी।

मारपिटाई के बाद AIMIM के पार्षदों ने कहा  था कि वह भारत जिंदाबाद बोलेंगे, राष्ट्रगान भी गर्दन कट जायेगी लेकिन वंदे मातरम नहीं गायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम का है, भाजपा का नहीं। जबकि मामले में भाजपा नेता विनीत शारदा ने फर्स्ट बाइट टीवी से अपने बयान में कहा था क़ि अगर भारत में रहकर कोई वंदे मातरम नहीं बोलता है तो वह सीधे पाकिस्तान चला जाये हिंदूस्तान में उसके लिये कोई जगह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *