मेरठ के फर्नीचर गोदाम में लगी भयंकर आग, 8 लाख माल जलकर राख
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ के फर्नीचर गोदाम में लगी भयंकर आग, 8 लाख माल जलकर राख

Apr 8, 2023
44 Views
  • अहिरान स्थित फर्नीचर गोदाम में लगी आग
  • देर रात 1:30 बजे लगी आग, 8 लाख का माल जलकर राख
  • ‘हूमा सेफ एंड फर्नीचर’ शोरूम के गोदाम में लगी आग
  •  थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित है शोरूम
  • आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रही पुलिस

मेरठ के पूर्वा अहिरान स्थित फर्नीचर गोदाम में देर रात भयानक आग लग गई। फायर ब्रीगेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आठ लाख का माल जलकर राख हो चुका था। पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजह शोर्ट सर्किट रही।

दरअसल, थाना कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित ‘हूमा सेफ एंड फर्नीचर’ शोरूम के गोदाम में भयंकर आग लग गई । गोदाम पूर्वा अहिरान  स्कूल के ठीक पीछे है। देर रात करीब 1;30 बजे स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा। इसकी इत्तिला उन्होने तुरंत शोरूम मालिक दी। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने जब गोदाम खोलकर देखा तो पाया आग भड़क रही थी। जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग काफी भयंकर होने के चलते बुझने के बजाय और ज्यादा भड़क गयी। सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची फायर ब्रीगेड की तीन गाड़ियो ने दो घंटे की कड़ी महनत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम मालिक के मुताबिक आठ लाख का माल इस भयंकर आग में जल कर खाक हो गया।पुलिस आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बता रही है। जबकि शारूम मालिक का कहना है कि उसने गोदाम और शोरूम में बेहतर वायरिंग के साथ शट डाउन की व्यवस्था की है। ऐसे में आग कैसे लग सकती है ।

देशभर से हर रोज़ आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिनका मुख्य कारण शोर्ट सर्किट ही होता है।अभी हाल ही में दिल्ली और कानपूर में भयंकर आग से भारी नुकसान हुआ है। कानपुर में तो पूरी मार्किट की 600 दुकानें जल जाने के कारण दुकादारों की अर्थ व्यवस्था को भारी हानी पहुंची है। मेरठ जिले की बात करें तो यहां भी आग लगने की खबर आये दिन आती रहती हैं। बावजूद उसके बिल्डिगं मालिक शट डाउन की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते फायर ब्रिगेड की ओर से 250 बिल्डिंग मालिकों को नोटिस भी जारी किया है।

https://www.facebook.com/groups/480505783445020https://twitter.com/home

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *