मेरठ: ‘मां से लड़ाई के बाद पापा ने लगाई फांसी’ बच्ची ने उठाया झूठ से पर्दा
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ: ‘मां से लड़ाई के बाद पापा ने लगाई फांसी’ बच्ची ने उठाया झूठ से पर्दा

Mar 29, 2023
21 Views

संदिघ्ध परिस्थितियों में युवक ने अलीगढ में फंसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसका खुलासा उसकी मासूम बच्ची ने करते हुए बताया कि ग्रह कलेश के चलते पापा ने फांसी लगा ली। जबकि पत्नी बीमारी को मौत का कारण बताकर पुलिस को गुमराह करती रही।

दरअसल, घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है। रसीद नगर घंटे वाली गली के रहने वाले गुलाम नबी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में अलीगढ़ में हो गई। जिसके बाद मृतक की पत्नी गुलाम नबी के शव को लेकर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गांव स्थित अपने देवर के घर पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लिसाड़ी गेट पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन धीरे-धीरे मौत का कारण गृह क्लेश निकल कर सामने आया। हालांकि  पत्नी ने पहले तो सभी को घुमाया और तरह-तरह की बात बताई। लेकिन मृतक की मासूम बेटी ने मौत के कारण से पर्दा उठा दिया।

बेटी ने बताया कि सुबह उसके अम्मी अब्बू की लड़ाई हो गई थी जिसके बाद उसके अब्बू कमरे में चले गए । थोड़ी देर बाद उसकी माँ ने अब्बू को बुलाने के लिए बच्ची को भेजा। जब वह कमरे में गई तो दरवाज़ा बंद मिला जिसके बाद उसने अपने पिता को आवाज़ लगाने के लिए विंडो का सहारा लिया। लेकिन जैसे ही उसने विंडो में झाँका उसके पैरों तले ज़मीन सटक गई। उसने देखा कि उसका बाप फांसी के फंदे पर झूल रहा है। जिसके बाद बच्ची रोते हुए माँ के पास आई और गुलाम नबी के फांसी लगाने की बात बताई। बच्ची ने सब कुछ अपनी आंखों से देखा और पूरी घटना लिसाड़ी गेट पुलिस के सामने उगल दी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है मृतक की पत्नी काम के सिलसिले में 2 महीने पहले परिवार को अलीगढ़ लेकर चली गई थी। वहीं पर परिवार रहने लगा लेकिन ग्रह कलेश के चलते गुलाम नबी ने मौत को गले लगा लिया। इसके बाद मृतक की पत्नी गुलाम नबी के शव को लेकर अपने देवर के यहां लिसाड़ी गांव पहुंच गई और पूरे मामले को घुमाने की कोशिश की शुरू में बीमारी के चलते मौत का कारण बताया लेकिन मासूम बच्ची ने पुलिस के सामने खुलासा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *