मेरठ: पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रोड जाम
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ: पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रोड जाम

Mar 15, 2023
22 Views
  • ईपीएस का नारा है पेंशन हक हमारा है।
  • पेंशनर्स ने किया सोहराब गेट अड्डे पर प्रदर्शन
  • ईपीएस ने की पेंशन बढ़ाने की मांग
  • रास्ता रोको आंदोलन पर पुलिस ने पाया काबू
  • एसीएम संजय कुमार को पेंशनर्स ने सौंपा ज्ञापन

ईपीएस का नारा है पेंशन हक हमारा है। ये नारा आज सोहराब गेट बस अड्डे पर उस दौरान गूंज पड़ा जब पेंशनर्स ने रास्ता रोकते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम व्यवसाय से ताल्लुक रखने वाले कर्मचारी मौके पर बने रहै।

दरअसल, पेंशन से गुज़ारा कर रहे तमाम कर्मचारी आज सोहराब गेट बस अड्डा पहुंचे । जहां उन्होने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के चलते रास्ता रोको आंदोलन किया। इनका कहना है रोडवेज में काम करने वाले कर्मचारी हों या चीनी मिल या फिर किसी भी अन्य विभाग में सभी को महज़ एक से डेढ़ हजार प्रति माह पेंशन दी जाती है। जिसमें गुज़ारा करना बेहद मुश्किल है। इनकी मांग है कि पेंशन को बढ़ाकर कम से कम 7500 प्रति माह किया जाये। इसी को लेकर आज इन्होने राष्ट्रीय संघर्ष समिती के बैनर तले रास्ता रोको आंदोलन किया।

मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए जाम के हालात नही बनने दिये। वहीं जानकारी पर पहुंचे एसीएम 2 संजय कुमार सक्सेना को पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद रास्ता खोला गया। इस दौरान पेंश्नर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सहित प्रशासन को भी रास्ता रोको आंदोलन के बारे में पहले ही इत्तिला दे दी गई थी। ये एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जो न केवल मेरठ में बल्कि तमाम छोटे बड़े शहरों जैसे लखनउ, गौरखपुर , आगरा, कानपुर , बनारस, बरैली आदि शहरों में आंदोलन को अंजाम दिया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=ZQZu_XdozUE

facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
twitter https://twitter.com/home
you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

website https://firstbytetv.com/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *