सुभारती विश्वविद्यालय में ब्लूम टैक्सनॉमी पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

सुभारती विश्वविद्यालय में ब्लूम टैक्सनॉमी पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Apr 8, 2023
18 Views

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ब्लूम टैक्सनॉमी पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल, कार्यक्रम के मुख्य संयोजन डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स डायरेक्टर प्रो. डा. आर. के. घई, आईक्यूएसी निदेशक डा. नीतू पवार ने दीप प्रज्जवलन कर किया।मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रो.डा.आर.के. घई ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने आज के परिवेश में ब्लूम टैक्सनॉमी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।  वर्क एक्सरसाइज के परिणाम बताएं जिसमें लॉ कॉलेज प्रथम, नर्सिंग कॉलेज व मैनेजमेंट कॉलेज द्वितीय व होटल मैनेजमेंट कॉलेज व फाइन आर्ट कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा सभी सत्रों के अलग अलग परिणाम घोषित किये। शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रो. मुख्य वक्ता डा. मुमताज शेख ने ब्लूम टैक्सनॉमी क्या है तथा इसके अलग-अलग स्तर कौन से होते हैं के बारे में तफ्सील से समझाया व प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।प्रबंध एवं वाणिज्य विभाग की प्रो. डा. पद्मा मिश्रा ने तृतीय सत्र में डिजाइनिंग एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ पेडागोजी एंड कोर्स प्लेन विषय को विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों से एक वर्क एक्सरसाइज भी कराई। शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रो.डा. भुवनेश शर्मा ने डिजाइनिंग ऑफ क्वेश्चन पेपर अकॉर्डिंग टू ब्लूम टैक्सनॉमी विषय को समझाया।

कार्यशाला के अंतिम दिवस में पंचम सत्र का शुभारंभ प्रो. डा. आर. के. घई द्वारा द्वितीय दिवस के सत्रों में आयोजित परीक्षाओं का परिणाम बताते हुए किया गया। प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज, द्वितीय डेन्टल कॉलेज एवं फाईन आर्ट कॉलेज व तृतीय फार्मेसी कॉलेज रहे व भोजन उपरांत सत्र में प्रथम डेन्टल कॉलेज व पैरामेडिकल विभाग, द्वितीय फार्मेसी कॉलेज व तृतीय डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट एंड सोशल साइंस रहे।फार्मोकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ लुभान ने मैपिंग को विस्तार से समझाया व इसके महत्व से सभी अवगत करवाया तथा बड़ी विनम्रता के साथ प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इसी के साथ प्रातःकालीन सत्र का समापन हुआ।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल ने कहा कि सामूहिक प्रयास करते हुए विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर आगे अग्रसर करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के मनोबल बढ़ाने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के माध्यम से अपने विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन कर रहा है। इसी दिशा में विशेष रूप से समय समय पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है।शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.अनोज राज ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन डा. डौली वैश द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक डा. नीतू पवार सहित सभी संकाय एवं विभाग के प्राचार्य, शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *