बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और MLC पत्नी पर अब आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा

0

 

प्रयागराज। आगरा जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की परेशानी बढ़ती जा रही है। विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ अब आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा विजिलेंस इंस्पेक्टर की ओर से हंडिया थाने में दर्ज कराया गया है। उनकी एमएलसी पत्नी रामलली के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज हुआ है।

बता दें कि भदोही की ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्रा चार बार से विधायक है। पहले तीन चुनावों में वह सपा प्रत्याशी के रूप में जीतते रहे हैं। विजय के खिलाफ गंभीर धाराओं में 70 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। विजय मिश्रा पर साल 2010 में तत्कालीन मायावती सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर बम से हमला कराने की साजिश रचने का मामला है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मिश्रा के खिलाफ उनके ही रिश्तेदार ने सपंत्ति कब्जे का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा और कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा को भी आरोपी बनाया है। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार कर  जेल भेजा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: