मेरठ- मंत्री के करीबी उत्तम सैनी के खिलाफ भाजपाइयों की बगावत
Uncategorized उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ- मंत्री के करीबी उत्तम सैनी के खिलाफ भाजपाइयों की बगावत

Apr 25, 2023
30 Views
  • भाजपा ने नौ सामान्य वार्ड में चहेते ओबीसी प्रत्याशी उतारे 
  • पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को किया गया नजरअंदाज
  • वार्ड 44 में मंत्री के करीबी उत्तम सैनी के खिलाफ बगावत
  • टिकट बंटवारे में भाई भतीजा चलाने के खुले आरोप
  • एबीवीपी नेता मीनल गौतम के खिलाफ भी बना माहौल
  • डैमेज कंट्रोल के लिये निकले कैंट विधायक व अन्य भाजपा पदाधिकारी

मेरठ। टिकट बंटवारे में बंदरबांट व रेवड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए मेरठ के कई वार्डों में भाजपाइयों द्वारा बगावत का बिगुल बजा दिया गया है। मोहनपुरी वार्ड 44 में  मंत्री धर्मसिंह सैनी के करीबी उत्तम सैनी को टिकट दिये जाने का विरोध करते हुए बागी भाजपाइयों ने संजीव मित्तल को उसके सामने चुनाव मैदान में उतार दिया है। वहीं कैलाशपुरी वार्ड 67 में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी मीनल गौतम का भी भारी विरोध हो रहा है। आरोप लगाये जा रहे हैं कि स्थानीय स्तर से भेजी गयी लिस्ट में नाम होने के बावजूद मीनल को किस आधार पर टिकट दिया गया है। वह भी तब जबकि उससे लेकर तमाम विवाद चल रहे हैं।

पार्टी में इस  बगावत से हो रहे डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिये भाजपा की टीम जुट भी गई है। मंगलवार की सुबह कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, रितुराज जैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग पूर्व पार्षद विकास मित्तल के मोहनपुरी आवास पहुंच गये। विकास ने अपने भाई संजीव मित्तल को वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कराया है। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में वार्ड के भाजपाई एकत्रित थे। पार्टी पदाधिकारियों ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल सफलता दिखती नजर नहीं आई।

(कैंट विधायक अमित अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में विरोध दर्ज कराते भाजपाई 👇) First Byte.tv

यहां महेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि यह वार्ड सामान्य श्रेणी में आता है लेकिन यहां से ओबीसी वर्ग के उत्तम सैनी को टिकट दे दिया गया है। वह भी तब जबकि उत्तम सैनी को बेहद कम लोग जानते हैं। यदि किसी ओबीसी को ही टिकट देना था तो उन्हें क्यों नहीं दिया गया जबकि वह पिछले 25 साल से पार्टी के लिये शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। इसी वार्ड में भाजपा के दिग्गज डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी का भी आवास है। वह भी संजीव मित्तल के लिये प्रयासरत थे लेकिन टिकट उत्तम सैनी को दे दिया गया। उत्तम सैनी मंत्री धर्मपाल सैनी का करीबी बताया जाता है।

यहां मौजूद लोगों ने कैलाशपुरी से मीनल गौतम का टिकट किस आधार पर दिया गया यह सवाल भी भाजपा के मौजूद इन  दिग्गज नेताओं से किया। कहा गया कि स्थानीय स्तर पर वार्ड 67 से सचिन आनंद शर्मा, गंगनदीप गौतम, पूर्व पार्षद राकेश शर्मा समेत पांच नाम भेजे गये थे। उन्होंने दावा किया कि इस सूची में मीनल गौतम का नाम नहीं था। बावजूद इसके उसे किस आधार पर टिकट दे दिया गया। यहां मीनल के चल रहे विवादों को भी पदाधिकारियों के सामने एक बार फिर से दोहराया गया। इस वार्ड से गंगन दीप गौतम ने पार्षद प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया है।

मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने यह समझाने की कोशिश की कि इस बार नहीं तो आगे कहीं उन्हें एडजेस्ट किया जायेगा, पार्टी उनका ध्यान रखेगी। फिलहाल पार्टी प्रत्याशी उत्तम सैनी व मीनल गौतम को जिताने के लिये जुट जायें लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इससे इनकार कर दिया।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *