विद्या नालेज पार्क के छात्र लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार,चौथे की तलाश
मेरठ

विद्या नालेज पार्क के छात्र लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार,चौथे की तलाश

Spread the love
88 Views
  • विद्या नालेज पार्क का छात्र था गर्ल फ्रेंड के साथ
  • बदमाशों ने देख उनकी बना ली वीडियो
  • ब्लैकमेल कर दस हजार व कार लूट ली
  • गर्ल फ्रैंड को वहीं उतार कार्तिक को कार समेत ले गये
  • रास्ते में कार्तिक को भी उतार कर कार ले उड़े 

विद्या नालेज पार्क के बीबीए के छात्र को अपहरण कर ले जाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त ईव्ज क्रासिंग निवासी कार्तिक अपनी गर्ल फ्रैंड से कार में बातें कर रहा था। उन्हें इस तरह देख पहले इन बदमाशों ने वीडियो बनायी और फिर गर्ल फ्रैंड को वहीं उतार कर कार व कार्तिक को बहसूमा की तरफ ले गये। कार्तिक से दस हजार लूटने के साथ ही बदमाश उसे रास्ते में उतार कर कार भी ले गये।

आज एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस प्रकरण में शामिल अर्जुन अहलावत निवासी आर्यनगर सूरजकुंड मेरठ, आदित्य पुत्र डालचंद निवासी सहारनपुर और अमित कुमार निवाली बरकातपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनका चौथा साथी अभी फरार है लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/