श्री जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे तीन राज्यमंत्री, पूजा अर्चना की
श्री जागेश्वर धाम मंदिर, सरस्वती लोक में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश की जानी मानी हस्तियां पहुंच रही हैं। आज राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, दिनेश खटीक व कपिल देव अग्रवाल ने पहुंच कर पूजा अर्चना में भाग लिया। 19 जनवरी को मंत्री स्वतंत्र देव भी पहुंच रहे हैं।
इन लोगों ने जागेश्वर धाम मंदिर सरस्वती लोक के मुख्य जजमान कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ भोलेनाथ के दर्शन किये। इसके पश्चात स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती महाराज जी का आशीर्वाद लिया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी देशवासियों की मंगल कामनाओं के लिए यज्ञ किया।
इस अवसर पर वरुण अग्रवाल, वरुण शर्मा,महानगर महामंत्री महेश वाली मंडल महामंत्री हर्षित गोयल, दीपक वर्मा सभासद,उमाशंकर पाल, सतीश बंसल,चंद्र मोहन अग्रवाल,मेजर सुनील कुमार,प्रमोद गोयल,अशोक गर्ग,सुदेश गुप्ता,विकास बंसल केक,हिमांशु रस्तोगी,ऋषभ जैन,सरूण चौधरी,कमल मिश्रा,मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
दरअसल, 22 जनवरी देश व दुनिया के लिये बहुत कुछ लेकर आ रही है। पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद जहां सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री राम अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में विराजमान होंगे वहीं मेरठ में भी श्री जागेश्वर धाम मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। श्री जागेश्वर धाम मंदिर दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक कालोनी में बनाया गया है। यहां प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भक्ति भाव से परिपूर्ण होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया। सप्ताह भर चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश की कई जानी मानी हस्तियां भाग लेने आ रही हैं। मंदिर का निर्माण कैंट विधायक अमित अग्रवाल व उनके परिवार ने अपने माता पिता की प्रेरणा से अभिभूत होकर किया है। मंदिर को बनने में पूरे ग्यारह साल लगे हैं । यहां प्राण प्रतिष्ठा का समय व दिन भी अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी ही रखा गया है। कुछ मिलाकर 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही मेरठ के सरस्वती लोक में भी एक अलग ही अलौकिक नजारा देखने को मिलेगा।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/