मूर्ति खरीदने के नाम पर ऐसे लगा जॉली शॉपिंग सेंटर को 44 लाख का चूना
BREAKING मेरठ

मूर्ति खरीदने के नाम पर ऐसे लगा जॉली शॉपिंग सेंटर को 44 लाख का चूना

81 Views
– साइबर क्रिमिनल अपना रहे नये नये तरीके
– सब्सक्राइब करने के नाम पर 150 रुपये देने का लालच 
-जॅाली शॅापिंग सेंटर से मूर्ति के भुगतान के नाम पर हुई ठगी
-पहले छोटी धनराशि डालकर विश्वास बनाया गया
-फिर खाते से 44 लाख रुपये निकाल लिये गये
कोई भी किसी को फ्री में कुछ नहीं देता, यदि आपसे भी कोई आनलाइन ट्रांजक्शन करने के लिये कह रहा है तो सावधान रहिये, हो सकता है कि वह आपके खाते तक पहुंचकर अपनी गाढ़ी कमाई को एक ही ओटीपी से उड़ा न ले ।
मेरठ के सदर थाना क्षेत्र स्थित जौली शापिंग सेंटर संचालक के खाते से इसी तरह 44 लाख रुपये साइबर क्रिमिनल ने ठग लिये। विश्वास जताने के लिये एक दो छोटी मोटी ट्रांजक्शन की थी और फिर इसी फेर में 44 लाख का चूना जाली शापिंग सेंटर को लगा दिया गया। अब उन खातों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही जिनके जरिये यह चूना लगाया गया है। इसके अलावा इन दिनों छोटा मोटा लालच देकर बैंक खाते में 150 रुपये डालकर अपने जाल में फंसाने का धंधा भी जोरो पर है। यूट्यूब चैनल को सब्रस्काइकब करने मात्र पर 150 रूपये पेमेंट का  लालच तक दिये जाने के किस्से सामने आ रहे हैं।
विस्तार से देखिये 👇

Follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *