मोरबी हादसे में हुए ये 9 लोग गिरफ्तार , कंपनी ओरेवा ग्रुप भी सवालों के घेरे में
गुजरात के मोरबी हादसे में होने वाली 141 से ज्यादा मौतों के लिए 9 लोगो को जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पूल की देखरेख करने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप भी सवालों के घेरे में आ गई है। इसको लेकर कंपनी के मुख्य ने सफाई भी दी है
बता दें इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है , वहीं मामले की जांच के लिए प्रशासन द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटनाग्रस्त पुल का जायजा लेने मोरबी पहुंचे उसके बाद हादसे में पीड़ितों और उनके परिवार से मुलाकात की।
इस हादसे के बाद बीजेपी और विपक्षी पार्टियों में राजनीति भी शुरू हो गई है, विपक्ष ने बीजेपी सरकार से घटना की जांच करने की मांग की है।
इस मामले में गिरफ्तार 9 लोग में ओरवा कंपनी के मैनेजर भी शामिल है । हादसे के बाद तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के इस ब्रिज को खोला गया था ? क्या पुल को खोलने से पहले मरम्मत कराई गई थी ।
बता दें पुल की मरम्मत में 8 से 12 महीने का अनुमान लगाया गया था लेकिन फिर भी इसको सातवे महीने में ही खोल दिया गया।