पोस्टमार्टम में खुलासा -खरखौदा में बोरे में मिली महिला दो माह के गर्भ से थी
- बोरे में भरा गया था युवती का नग्न शव
- खरखौदा थाना क्षेत्र में फेंका गया बोरे में बंद शव
- शव के चेहरे पर कई जगह कटे के निशान
- मुंह से निकल रहा था खून, बाल भी काटे गये
- डाग स्क्वायड भी लगाता रहा चक्कर
- बोरे में बंद नग्न शव किसका, 24 घंटे बाद भी पता नहीं
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में बोरे में बंद कर फेंकी गई युवती की चौबीस घंटे बाद भी पहचान नहीं हो पायी है। यह युवती कौन है, कहां से आई और किसने इस कत्ल को अंजाम दिया यह पुलिस जांच का मुख्य केंद्र बना हुआ है। नग्न अवस्था में जिस तरह से शव बरामद हुआ था उसे देखते हुए उसके साथ बलात्कार होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। अलबत्ता जिस तरह सिर पर ढोकर हत्यारा लाश वाले बोरे को उठाकर इधर उधर गलियों के चक्कर लगाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत हत्यारा गलियों से वाकिफ रहा होगा। बोरे में भरा गया यह शव रविवार की सुबह खरखौदा थाने के जमनानगर में गैस गोदाम वाली गली के बाहर फेंका गया था। शव के चेहरे पर कटे के निशान व मुंह से निकलता खून उसके साथ बरती गयी बर्बरता की गवाही दे रहा था। हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिये युवती के बाल भी काट दिये थे।
इस बीच, युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला दो माह की गर्भवती थी। उसकी तार से गला दबाकर हत्या की गई है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/