मोबाइल चोर को 15 किलोमीटर तक ट्रेन से लटकाये रखा, रूह फना
रेलवे स्टेशन पर चोरी चकारी की घटनाएं आम बात है लेकिन बेगूसराय में जो मोबाइल चोर के साथ यात्रियों ने किया उसे देखकर एक बारगी रूह फना होना तय है। करीब 15 किलोमीटर तक चोरी के आरोपी को खिड़की से लटका दिया गया। आम तौर पर आरोपी खुद को छोड़ने की गुहार लगाते हैं लेकिन इस घटना में इसके विपरीत हो रहा था। आरोपी लगातार कह रहा था कि उसे छोड़ना मत, वरना वह मर जायेगा।
घटना बिहार के बेगूसराय की है। मोबाइल चोरी करने का आरोपी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का पंकज कुमार है। बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन की खिड़की के पास बैठे यात्री के मोबाइल पर पंकज ने झपट्टा मार दिया। यात्री ने शातिर चोर का तुरंत हाथ पकड़ लिया। इसके बाद यात्री उसको को साहेबपुर कमाल से खगड़िया तक ट्रेन के बाहर खिड़की तक लटका कर ले आए। 15 किलोमीटर तक खिड़की पर दोनों हाथ के सहारे वह लटका रहा। बाद में जीआरपी के हवाले उसे कर दिया गया।