मेरठ पुलिस कमिश्नरी के ठीक सामने आज एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग से उसके सारे कपड़े जल गये और वह नग्न अवस्था में ही जान बचाने के लिये इधर उधर दौड़ने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे और जलने से बचाया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के मामले में यह व्यक्ति वांछित है। उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज है। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।
कमिश्नरी के ठीक सामने आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम अनस पुत्र अब्दुल सत्तार है । वह नौचंदी थाना क्षेत्र का निवासी है। शनिवार की पूर्वाह्न वह कमिश्नरी पहुंचा और कोई कुछ समझ पाता उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।
उसे बुरी तरह झुलसी अवस्था में ई रिक्शा में बैठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया है कि उसका पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है। मकान पर कब्जे को लेकर आज की घटना हुई। इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने यह जानकारी दी
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/