महावीर विश्वविद्यालय के छात्रों ने महर्षि वाल्मीकि के प्रति व्यक्त की अपनी भावनाएं
मेरठ

महावीर विश्वविद्यालय के छात्रों ने महर्षि वाल्मीकि के प्रति व्यक्त की अपनी भावनाएं

32 Views

मेरठ : सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय मेरठ के कला एवं मानविकी विभाग में बृहस्पतिवार को ‘वाल्मीकी जयन्ती’ मनाई गई। इस अवसर पर बीए और एमए. के विद्यार्थियों के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसमें पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों ने महर्षि वाल्मीकि के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। साथ ही पोस्टर पर लिखे दोहो को बड़े ही भाव विभोर होकर गान भी किया।

किस प्रकार वाल्मीकी डाकू से सन्त बने और उन्होंने ‘रामचरितमानस’ की रचना की यह सब बताते हुए कला एवं मानविकी डीन डॉ. सुमन बालियान ने महर्षि वाल्मिकी की शिक्षाओं के कालातीत ज्ञान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मिकी का जीवन और साहित्य एवं समाज में उनका योगदान हमें करुणा और न्याय के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। छात्रों के लिए उनके उदाहरण का अनुसरण करना और समाज की भलाई के लिए समर्पित जीवन जीना महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से
राम के आदर्शचरित्र को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता ने ध्रुव को प्रथम स्थान मिला, द्वितीय स्थान पर रिंकी यादव व तृतीय अमरजीत रहे। विदुषी, सिमरन, जिशान, आशीष हिमांशु, सहा. प्रा० आलोक तुमार का सहयोग रहा। दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत फार्मेसी डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल डॉ. श्वेता गोयल के मार्गदर्शन में छात्रों ने पोहल्ली गांव में यातायात जागरूकता रैली निकाली। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। इस दौरान अंबिका, पुलकित आदि का सहयोग रहा। नुक्कड़ नाटक में निखिल, दिव्यांशी, शुभांकर, पार्थ और साजिद ने प्रतिभाग किया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *