दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके किए महसूस, प्रधानमंत्री ने सतर्क रहने का किया आग्रह
देश-विदेश राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके किए महसूस, प्रधानमंत्री ने सतर्क रहने का किया आग्रह

Spread the love
29 Views

4.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता 

भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के करीब रहा

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज सवेरे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप सवेरे 5.36 बजे आया। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भूकंप के रिकॉर्ड करने वाली संस्था- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों से बर्तन नीचे गिरने लगे और घरों में जबरदस्त कंपन हुआ। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भूकंप के झटकों के बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सलामती की कामना की। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके पर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी जानकारी। भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के करीब रहा।