मेरठ की सीमाओं पर लगे बैरीकेडिंग का एसएसपी ने किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। अन्य जिलों की सीमाओं से मिलती मेरठ जिले की सीमाओं पर बेरीकेडिंग की जा रही हैं। बुधवार को मेरठ के एसएसपी रोहित सजवाण ने जनपदीय सीमा के बैरियर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश बहादुर के साथ भौतिक निरीक्षण पर निकले हुए थे। जनपदीय सीमा के बैरियर बपारसी (सीमा जनपद बागपत) एवं सलावा (सीमा जनपद मुजफ्फरनगर) तथा अन्तर्जनपदीय बैरियर नानू नहर पुल अन्तर्गत थाना सरधना तथा भूनी नहर पुल अन्तर्गत थाना सरूरपुर का उन्होंने भौतिक निरीक्षण किया। बताया गया कि बैरियर एवं सीसीटीवी सलावा नानू नहर पुल एवं भूनी पुल पर स्थापित किये गये है। जिन पर 24 घण्टे चैकिंग हेतु पुलिस व्यवस्था की गयी है। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग किये जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/