सेंट मेरिज एकादमी में 6 को खेल दिवस का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा 6 नवंबर 2022 को खेल दिवस का आयोजन सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल के मैदान में किया जाएगा। खेलकूद में सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल से पढ़े छात्र तथा एक्समा में जिन छात्रों का पंजीकरण है वह भाग ले सकते हैं।
इस आशय की जानकारी आज सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। संस्था अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह ने बताया कि खेलकूद में सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल से पढ़े छात्र तथा एक्समा में जिन छात्रों का पंजीकरण है वे भाग ले सकते हैं। जिन छात्रों ने अपना पंजीकरण अभी तक नहीं कराया है वह 6 नवंबर को सुबह 9:30 से 10:00 तक पंजीकरण करा सकेंगे। सभी खेलों में तीन आयु वर्ग बनाए गए हैं 18 से 30 वर्ष, 31 से 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर। खेल दिवस पर पंजीकरण सुबह 9:30 से प्रारंभ होंगे तथा 11 बजे से खेलो का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शुरुआत ओलंपिक ध्वजारोहण के साथ होगी। जिन खेलों का आयोजन होना है उनमें 100 मीटर की दौड़, शॉट पुट, 400 मीटर की दौड़, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रत्येक आयु वर्ग में होंगी । साइकिलिंग, महिला वर्ग में 100 मीटर की दौड़, छोटे बच्चों की दौड़ तथा रस्साकशी का आयोजन होगा। प्रत्येक आयु वर्ग में जीतने वालों को मेडल दिए जाएंगे । खेल में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था भी एक्समा की ओर से की जाएगी।
इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री अप्पूर्व गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, सचिव अजय वर्मा, शुभंकर शर्मा, अभिषेक जैन, अंकित सिंघल, अजय एंथोनी तथा ललित नौटियाल मौजूद रहे ।