शोभित यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञ व्याख्यान, डेटा से निर्णय तक – एआई और एमएल का प्रभाव
मेरठ

शोभित यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञ व्याख्यान, डेटा से निर्णय तक – एआई और एमएल का प्रभाव

124 Views

शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा आज एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था “डेटा से निर्णय तक: वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के लिए एआई और मशीन लर्निंग का उपयोग”।

व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अंजुम राठी (इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन, नई दिल्ली) ने भाग लेते हुए कहा कि एआई और एमएल आज के डिजिटल युग में क्रांति ला रहे हैं। ये तकनीकें डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा, हेल्थकेयर, और फाइनेंस जैसे कई क्षेत्रों में प्रभावी निर्णय लेने में मदद करती हैं।

उन्होंने बताया कि एआई सिस्टम जटिल समस्याओं को हल कर व्यवसायों की दक्षता बढ़ाते हैं, जबकि एमएल एल्गोरिदम डेटा पैटर्न को समझकर भविष्यवाणियां करते हैं। इन तकनीकों का विकास डिजिटल परिवर्तन और स्मार्ट समाधानों के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम की संयोजक व स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग की निदेशक प्रो. (डॉ.) निधि त्यागी ने कहा कि एआई और एमएल जैसी उन्नत तकनीकों का ज्ञान छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने इन तकनीकों के व्यावहारिक उपयोग और डिजिटल परिवर्तन में उनके महत्व पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम की सह-संयोजक निमरा मिर्ज़ा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों को इन उभरती तकनीकों के व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी। इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को एआई और एमएल के सिद्धांत और उनके उपयोग के बारे में जागरूक करना था। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एआई व एमएल से जुड़े कई सवाल पूछे, जिससे उनकी तकनीकी समझ और गहरी हुई।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/