महावीर विश्वविद्यालय में मेंटल हैल्थ डे पर वॉल पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
मेरठ

महावीर विश्वविद्यालय में मेंटल हैल्थ डे पर वॉल पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

196 Views

मेरठ :  महावीर विश्विद्यालय में बृहस्पतिवार को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) डे के अवसर पर नर्सिंग विभाग द्वारा वॉल पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र – छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

नर्सिंग विभाग प्रिंसिपल डॉ. रमाकांत ने मानसिक स्वस्थ को लेकर छात्रों के सामने अपने विचार रखे। साथ ही मानसिक स्वस्थ का महत्व छात्रों को समझते हुए प्रतियोगिता शुरू की। प्रतियोगिता में स्लोगन के मध्यम से छात्रों ने मानसिक स्वस्थ के महत्व को बताया और समझाया।

वॉल पेंटिंग के मध्यम से छात्राओं ने मानसिक स्वस्थ के प्रति जागरूक किया। साथ ही मानसिक स्वस्थ की विभिन्न स्थितियों को प्रदर्शित किया। डीन फार्मेसी विभाग डॉ. स्वेता गोयल और सांस्कृतिक गतिविधि के प्रमुख डॉ.ज्योति सिंह निर्णायक समिति में शामिल रही।

निर्णायक समिति द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में जीएमएन के हिमांशु ठाकुर को प्रथम,जीएनएम के अर्जुन द्वितीय और एएनएम की काजल को तृतीय चुना गया। वॉल पेंटिंग में विधि, आंचल,काजल राजपूत, खुशी, जेसिका,मानसी, विधि बालियान आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *