Shardul Thakur ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब, कहा- हम किसी को खुश करने नहीं गए थे ।।
- टीम इंडिया ने दिया करारा जवाब
- शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों और मीडिया को दिया करारा जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाज बॉडीलाइन गेंदबाजी की वजह से इंग्लिश मीडिया में आलोचना का शिकार हुए. भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को निशाने पर लिया है. शार्दुल ठाकुर का कहना है कि टीम इंडिया इंग्लैंड में जीत दर्ज करने गई थी किसी को खुश नहीं करने नहीं । शार्दुल ठाकुर ने सवाल किया है कि हम बॉडीलाइन गेंदबाजी क्यों ना करें. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया मैं हमारे टेलेंडर पर बॉडीलाइन गेंदबाजी हो रही थी. अब वो हमारे विरोधी थे. टेलेंडर बल्लेबाजी करने आए तो हम बाउंसर क्यों ना फेंके. हम यहां किसी को खुश करने नहीं आए. हम जीत दर्ज करने के लिए आए थे.”
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने टी नटराजन के सामने बाउंसर फेंके थे. नटराजन के पास तो बल्लेबाजी का कोई अनुभव भी नहीं था. नटराजन ने घरेलू क्रिकेट में भी बहुत कम गेंदबाजी की है. हम उन पर बाउंसर क्यों नहीं फेंक सकते.”। बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन के खिलाफ बॉडीलाइन गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह पर नाराजगी जाहिर की. टीम इंडिया की ओर से हालांकि अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया गया. शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट में दो अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया को इस बात का फायदा भी मिला और इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी थी ।।