– सांध्य कालीन शारदा एक्सप्रेस का केशव प्रसाद मौर्य ने किया लोकार्पण
विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा उतरेगा शारदा एक्सप्रेस
मेरठ में सांध्य कालीन अखबार की बेहद जरूरत
ज्ञान प्रकाश संपादक व अनुज मित्तल समाचार संपादक बने
ग्रुप एमडी सुमित गर्ग ने किया अतिथियों का स्वागत
मेरठ में सांध्य अखबार की बेहद कमी पाते हुए आज शारदा ग्रुप ने शारदा एक्सप्रेस नामक सांध्यकालीन अखबार की शुरूआत कर दी। अखबार का विधिवत लोकार्पण यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने ने किया। इस मौके पर डिप्टी चीफ केश्व प्रसाद ने कहा कि अखबार की अपनी विश्ववनीयता है, उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में शारदा एक्सप्रेस विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा उतरते हुए जनमानस की अपेक्षा पूरी करेगा।
समारोह का आयोजन आज दोपहर अलकनंदा वेक्वेट हाल में शारदा ग्रुप द्वारा किया गया था। ग्रुप के एमडी सुमित गर्ग, अमित गर्ग,डा अंकित गर्ग व अदित गर्ग आदि निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अखबार के संपादक ज्ञान प्रकाश व समाचार संपादक अनुज मित्तल को बनाया गया है। दोनों ही पत्रकारिता जगत का अच्छा खासा अनुभव लिये हुए हैं।
समारोह में डा. लक्ष्मीकांत वाजेपेयी, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल,एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने भाग लिया।