ऑल इण्डिया विपिन सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सब जूनियर ट्रॉफी करन पब्लिक स्कूल ने जीती
मेरठ

ऑल इण्डिया विपिन सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सब जूनियर ट्रॉफी करन पब्लिक स्कूल ने जीती

Spread the love
117 Views

मेरठ। स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे चतुर्थ विपिन सिरोही क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गये सब जूनियर वर्ग के पहले फाइनल मुकाबले में करन पब्लिक स्कूल ने मसूरी पब्लिक स्कूल को 12 रन से हराकर सब जूनियर ट्राफी अपने नाम कर ली। टॉस मसूरी पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
स्कोर करन पब्लिक स्कूल 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन । बैटिंग – अंशुल 46, देव 35. कुशाग्र ने 32 रन बनाये। बॉलिंग-वंश को 3 नमन को 2 विकेट मिले। स्कोर मसूरी पब्लिक स्कूल 18 ओवर में 160 रनों पर पूरी टीम आउट। बैटिंग- सूरज ने 48 व वंश ने 38 रन बनाये। बॉलिंग- रितिक को 3 व यश को 3 विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ दी मैच अंशुल को दिया गया व टूर्नामेन्ट का बैस्ट बॉलर नमन व मैन ऑफ दी सीरिज रितिक को दिया गया।

आज समापन व पुरूस्कार वितरण सब जूनियर वर्ग में मुख्य अतिथि सुधीर रस्तौगी डेरी वाले उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र व मूवमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को क्रिकेट में भविष्य बनाने के लिए मेहनत और लग्न से खेलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सुशील त्यागी, अरमान अंसारी, प्रभात शर्मा, रजनीश कौशल, अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज, आनन्द कश्यप एड० आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *