ईद पर मेरठ में इस तरह रहेगा रूट डायवर्जन
ईद उल फितर को देखते हुए मेरठ शहर के यातायात में 22 अप्रैल को परिवर्तन किया गया है। इस पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करते हैं। लिहाजा भारी व हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन शहर क्षेत्र में समय प्रातः 05ः00 बजे से निम्न प्रकार रहेगा।
👉दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड़वेज की बस जिन्हें भैसाली बस अडडे पर आना है, उन्हें परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से बेगमपुल, भैसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है । वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसे इसी मार्ग से जा सकेगी ।
👉मुजफ्फरनगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जायेगा तथा जिस यातायात को हापुड़ जाना है उसे यूनिवर्सिटी होते हुये तेजगढ़ी चौराहे से एल0ब्लाक से हाुपड़ की ओर जाने दिया जायेगा।
👉 दिल्ली चुंगी शारदा रोड़ व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जायेगा ।
हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोलाकुॅआ) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नही जाने दिया जायेगा ।
👉हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैण्उ की ओर नही जाने दिया जायेगा । इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल0ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा । ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे ।
👉 बागपत स्टैण्ड (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड़ पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा ।
👉 यह जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ