रोटरी क्लब ने छात्राओं को वितरित की साइकिलें
- रोटरी क्लब मेरठ द्वारा इंटरसिटी फाउंडेशन “दिव्यार्पण” का आयोजन
- रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व प्रेसिडेंट शेखर मेहता ने की अध्यक्षता
- रोटेरियन वागेश स्वरूप अग्रवाल को दी गई श्रद्धांजलि
मेरठ। रोटरी मण्डलाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा द्वारा डिवीजन 3100 की फाउण्डेशन इंटरसिटी दिव्यार्पण का आयोजन रोटरी क्लब मेरठ के आतिथ्य में मेरठ में आयोजित किया गया। रोटरी क्लब मेरठ द्वारा रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के अंतर्गत मेरठ ग्रामीण, माछरा, परीक्षितगढ़, खरखौदा, मेरठ नगर के परिषदीय विद्यालय की छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत स्कूल जाने वाली उन मेधावी व जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई जिनके स्कूल घर से दूर है
इससे पूर्व सर्वप्रथम पी डी जी वागेश स्वरूप अग्रवाल को आज उनके आकस्मिक देहांत पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में रोटरी द्वारा संचालित विभिन्न सेवा योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने रोटरी आंदोलन को मजबूत करने के लिए चर्चा की। रोटरी इंटरनेशनल के वर्ष 21-22 के प्रेसिडेंट शेखर मेहता ने बताया कि रोटरी अनेक देशों में सेवा प्रोजेक्ट चला रहा है जिसमें पोलियो उन्मूलन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। रोटरी का ध्यान अब नारी सशक्तिकरण पर है जिसमें बालिकाओं को स्वालंबन के साथ सेल्फ डिफेंस के लिये तैयार कराया जायेगा। भारत में भी रोटरी शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट चला रहा है।

बता दें कि दिवंगत वागेश स्वरूप अग्रवाल ने मात्र 7 दिन पूर्व रोटरी फाउंडेशन को विश्व में चैरिटेबल कार्यों में सहयोग के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इस प्रकार उन्होंने वर्तमान में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 के प्रथम मेजर डोनर लेवल 2 का सम्मान भी हासिल कर लिया था। इसी दान श्रृंखला में सी ए सुधीर मित्तल ने रोटरी फाउंडेशन को मानवीय व सामाजिक सेवा कार्यो के लिए 10000 डॉलर का दान दिया । जिससे वे सम्मानित मेजर डोनर लेवल 1 की श्रेणी में आ गए। कार्यक्रम का संचालन दिव्यार्पण अध्यक्ष रोटेरियन विकास गोयल ने किया। सभा में प्रतीक जैन, संजय मित्तल, अजय कुमार, आदि उपस्थित रहे।