सर्राफा व्यापारी का लुटेरा क्राइम ब्रांच का फर्जी दरोगा जुल्फिकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मेरठ

सर्राफा व्यापारी का लुटेरा क्राइम ब्रांच का फर्जी दरोगा जुल्फिकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Spread the love
140 Views
  • 13 जनवरी को बहरोडा रोड पर लूटा था
  • मोदीनगर के सर्राफा व्यापारी हैं सुधीर वर्मा
  • परिवार के साथ बहरोडा जा रहे थे
  • दिल्ली क्राइम ब्रांच का  बता कर की गई थी लूटपाट
  • अर्टिगा कार नंबर UP21 AW0006 भी बरामद
  • लूटी गयी ज्वैलरी भी पुलिस ने बरामद की 

मोदीनगर के सर्राफा व्यापारी सुधीर वर्मा को लूटने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।  उसके दो साथी भागने में सफल रहे। सुधीर वर्मा से बदमाशों ने खुद को  दिल्ली क्राइम ब्रांच का  बता कर लूटपाट की थी। जाते हुए बदमाश उनके वाहन की चाबी भी साथ ले गये थे। दरअसल, 13 जनवरी को सुधीर वर्मा अपने परिवार के साथ किठौर थाना क्षेत्र के बहरोडा जा रहे थे। बहरोडा मोड पर बदमाशों ने उनकी कार को रोक कर लूटपाट की थी। मंगलवार की देर रात चेकिंग के दौरान किठौर पुलिस ने इस वारदात में शामिल जुल्फिकार को मुठभेड़ केबाद गिरफ्तार  कर लिया। जुल्फिकार के पैर में गोली लगी है। वह मोहम्मदपुर बावई थाना बनियाठेर जिला संभल का रहने वाला है।

विस्तार से देखिये 👇

 

1 Comment

  • I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *