इस्माइल कालेज में ‘‘गणेश के विभिन्न रूप’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता
मेरठ

इस्माइल कालेज में ‘‘गणेश के विभिन्न रूप’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता

Spread the love
296 Views

इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा गणेश विसर्जन के अवसर पर ‘‘गणेश के विभिन्न रूप’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं द्वारा किये गये कार्योंं की प्रशंसा की। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाया। कार्यक्रम कराने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में निहित एकता एवं सहयोग को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की संयोजिका आंचल सिंह, चित्रकला विभाग प्रभारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुमन मिश्रा एवं डा. नेहा सिंह रही।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इलमा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दिपांशी तोमर बीए तृतीय सेमेस्टर, व अलिशबा बीए प्रथम सेमेस्टर व अलिशा बीए तृतीय सेमेस्टर व नाहिद बीए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में कुल 29 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रो. दीपा त्यागी, डा विनेता, डा. ममता, डा. शुभ्रा त्रिपाठी, कु. महिमा, कु. प्रियांशी, डा. सपना शर्मा आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. दिशा दिनेश एवं ममता त्यागी का विशेष सहयोग रहा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *