
PMLA का प्रयोग कहां हो रहा है? JAIL में डालकर BAIL ना मिले
आप पूछेंगे कि अगर
जी ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया तो Bail क्यों नहीं मिल रही? उसका केवल एक ही जवाब है, PMLA कानून, जिस कानून में मासूम होने के बाद भी Bail मिलना लगभग असंभव है। ये कानून Terrorism, Drug Trafficking के लिए लाया गया था। ऐसा कैसे हो रहा है कि Prevention Of Corruption Act में कोई Case नहीं? CrPc में कोई Case नहीं। केवल यही वजह है।